रिश्ते हुए तार-तार: जमीन के लालच में बेटे ने गला घोंटकर पिता को उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही दर्ज कराया केस

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 11:59 AM (IST)

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच के बाद पुलिस को पता चला की आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का बेटा ही है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना जिले के मलिहाबाद में वाजिद नगर गांव की है। जहां के निवासी किसान सोहन लाल यादव शव मवेशियों के लिए बने हाते में तख्त पर पड़ा मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को बेटे पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो आरोपी बेटा पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानियां सुनता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- 'मत करो शादी'....बेटी के आगे गिड़गिड़ाया बेबस पिता, लड़की ने पिता के सामने प्रेमी संग लिए फेरे


आरोपी बेटे ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी अरुण रावत, सुमित गौतम और अरुण रावत के साथ मिलकर गमछे के सहारे पिता का गला घोंटकर हत्या की थी। उसने आगे बताया कि पिता छोटे बेटे पवन यादव के साथ रहते थे। करीब 10 दिन पहले उसने अपना धर्मकांटा बनवाने के लिए पिता के नाम जमीन को अपने नाम एग्रीमेंट कराने के लिए कहा था। लेकिन पिता ने एग्रीमेंट करने के लिए मना कर दिया था। क्योंकि वह उस जमीन को छोटे बेटे पवन को देना चाहते थे। इसी बात को लेकर आए दिन पिता और बेटे में विवाद होता रहता था। इसी के चलते आरोपी बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static