उत्तर प्रदेश के इन 3 हज हाउस का नाम बदलेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 03:01 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 3 हज हाउस के नाम बदलने का फैसला किया है। इसके लिए हज कमेटी ने शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा।

अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हज हाउस का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाना चाहिए। इन महापुरुषों से आम लोगों और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। वाराणसी और गाजियाबाद के हज हाउस नए बने हैं। उनका नाम भी मशहूर हस्तियों के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि, लखनऊ हज हाउस का नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने का प्रस्ताव है। गाजियाबाद हज हाउस का नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद औऱ वाराणसी हज हाउस का नाम भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर रखने का प्रस्ताव हज समिति से मांगा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static