Lucknow News: सड़क पर गुजर रहे 3 मासूमों को कार सवार ने रौंदा, पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 03:13 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पर पुलिस ने शहर के मलिहाबाद इलाके में अपने घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों को कथित तौर पर घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

कार सवार पर 4 से 8 साल की उम्र के तीन बच्चों को टक्कर मारने का आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंद यादव के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति पर पहले इस मामले में हत्या के प्रयास, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया गया था। डीसीपी, पश्चिम, राहुल राज ने बुधवार को कहा कि यादव पर अपनी कार से 4 से 8 साल की उम्र के तीन बच्चों को टक्कर मारने का आरोप है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पिता वीरेंद्र कुमार ने भी गोविंद पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जब उससे स्पष्टीकरण मांगा गया तो धमकी देने का आरोप लगाया था।

PunjabKesari

आरोपी का इरादा बच्चों पर कार चढ़ाकर उन्हें मारने का नहीं था: पुलिस
बताया जा रहा है कि इस मामले के विवेचक ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की आईपीसी 307 को लागू नहीं पाया। जांचकर्ता ने सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और दुर्घटना के समय घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए। पुलिस का दावा है कि गोविंद का इरादा बच्चों पर कार चढ़ाकर उन्हें मारने का नहीं था। इसके बजाय, ऐसा लगता है कि उनमें से एक को टक्कर मारने के बाद उसने नियंत्रण खो दिया और फिर अनियंत्रित कार ने वहां मौजूद अन्य बच्चों को टक्कर मार दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static