बैंकॉक से आई फ्लाइट में छुपा 13 करोड़ का गांजा! लखनऊ एयरपोर्ट पर 3 भारतीय तस्कर धर दबोचे, अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश?

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 01:58 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नारकोटिक्स तस्करी के खिलाफ डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने बड़ी कार्रवाई की है। एयरपोर्ट पर तैनात टीम ने 2.7 किलो हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया है। यह गांजा बैंकॉक से आई एयर एशिया फ्लाइट FD-146 के जरिए लाया जा रहा था। इस मामले में 3 भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 1 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।

कैसे पकड़ा गया गांजा
DRI को कुछ दिनों पहले विदेशी रूट से ड्रग्स की तस्करी की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम ने सुबह एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी। जैसे ही फ्लाइट FD-146 लैंड हुई, संदेह होने पर 3 यात्रियों को रोककर उनके बैग की जांच की गई। तलाशी में वैक्यूम-सील्ड पैकेट मिले, जिनमें हाई क्वालिटी का गांजा भरा हुआ था।

बरामद गांजा की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 13 करोड़ रुपए आंकी गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि गिरफ्तार यात्री एक संगठित अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य हैं, जो दक्षिण-पूर्व एशिया से भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहा था।

पिछली कार्रवाई
DRI अधिकारियों के अनुसार, पिछले 6 महीनों में लखनऊ एयरपोर्ट से 75 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त किए जा चुके हैं। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 70 करोड़ रुपए बताई गई है। अधिकारी मानते हैं कि तस्कर लखनऊ एयरपोर्ट को अब एक नए ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

पूछताछ और नेटवर्क की तलाश
गिरफ्तार तीनों यात्रियों से डीआरआई पूछताछ कर रही है। टीम यह पता लगा रही है कि इनके भारत में कौन से संपर्क थे और ड्रग्स को आगे कहां पहुंचाया जाना था। अधिकारियों का मानना है कि इस केस से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का खुलासा संभव है। डीआरआई ने साफ किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों पर निगरानी और बढ़ाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static