जहरीली गैस ने ले ली 3 मजदूरों की जान, टैंक में उतरे थे सफाई करने...लेकिन जिंदा नहीं निकले
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:02 PM (IST)
भदोही: जिले के औराई क्षेत्र में सोमवार को एक कालीन निर्माण फैक्टरी में टैंक में उतरे तीन मजदूरों की कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना औराई थाना क्षेत्र के उगापुर में स्थित एक कालीन इकाई के डाइंग संयंत्र में हुई, जहां मजदूर टैंक के अंदर सफाई और मोटर की मरम्मत का काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पहला मजदूर सफाई और मरम्मत के लिए टैंक में उतरा और जहरीले गैस के कारण बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए तीन अन्य मजदूर एक-एक करके नीचे उतरे, लेकिन उन सभी की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवम दुबे (38), राम सूरत यादव (55) और शीतला प्रसाद (50) के रूप में की गई है। तीनों भदोही जिले के निवासी थे। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के सीधी जिले के निवासी राज किशोर (48) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
घटना के बाद श्रमिकों को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कालीन इकाई के मालिक सूर्य मणि तिवारी के स्वामित्व वाले सूर्या अस्पताल में ले जाया गया। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक मांगलिक ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए हैं और मृतक परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग, कारखाना विभाग और फॉरेंसिक टीम जहरीली के फैलने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक मांगलिक ने बताया कि मृतक मजदूरों के परिवारों की शिकायत के आधार पर सूर्या कालीन कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान या सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) और धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

