लखनऊ की गलियों में तेंदुए का खौफ! स्कूल के बाहर आराम करता दिखा शिकारी, घरों में दुबके लोग – रेस्क्यू टीमें अलर्ट पर
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:15 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सालेह नगर इलाके में बुधवार उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने एक तेंदुए को रिहायशी इलाके में घूमते देखा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें तेंदुआ पायनियर स्कूल के पास आराम करता हुआ नजर आ रहा है। लोगों ने शुरुआत में इसे कोई बड़ा जानवर या कुत्ता समझा, लेकिन जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि ये एक वयस्क तेंदुआ है। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
CCTV में कैद हुआ तेंदुआ
तेंदुआ इलाके की गलियों में घूमता रहा और उसकी हरकतें स्थानीय CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गईं। एक वीडियो में वह स्कूल की दीवार के पास आराम करता दिख रहा है और दूसरे में वह रिहायशी कॉलोनी में घुसता नजर आ रहा है। इन वीडियो के वायरल होते ही इंदिरा नगर, गुडंबा जैसे आस-पास के इलाकों में भी डर फैल गया।
वन विभाग और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग के डीएफओ डॉ. सीतांशु पांडेय के अनुसार, तेंदुआ संभवतः आसपास के जंगलों से भटक कर शहर की ओर आ गया है। तीन रैपिड रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं। डार्ट गन, थर्मल कैमरे और ड्रोन सर्विलांस का इस्तेमाल किया जा रहा है। पगमार्क ट्रैकिंग के जरिए तेंदुए की लोकेशन जानने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल तेंदुआ अब भी पकड़ से बाहर है।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
तेंदुए के खतरे को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह से ही घर के दरवाजे बंद हैं, बच्चे डर के मारे रो रहे हैं और हम लोग बहुत डरे हुए हैं।
शहरीकरण बन रहा जंगली जानवरों के शहर में आने की वजह
जानकारों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में लखनऊ के आसपास वन्यजीवों के इंसानी इलाकों में घुसने की घटनाएं बढ़ी हैं। इसका कारण जंगलों का कटना, तेजी से होता शहरीकरण और खाद्य स्रोतों की कमी है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
48 घंटे और बढ़ाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग ने अब ऑपरेशन की अवधि 48 घंटे और बढ़ा दी है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि तेंदुए को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और किसी को नुकसान पहुंचाने से पहले सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया जाएगा।