गाजियाबाद में हेलमेट चालान में लगी कार की तस्वीर, पुलिस ने मानवीय भूल माना—सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनूठा मामला
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:00 PM (IST)

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक कार मालिक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 'हेलमेट न पहनने' के लिए 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, पुलिस ने इसे मानवीय भूल बताया है। यह मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर एक चालान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोपहिया वाहन के उल्लंघन का उल्लेख था लेकिन तस्वीर एक कार की थी। यह तस्वीर स्थानीय पंजीकरण संख्या वाली कार की थी। सोमवार को जारी चालान में दोपहिया वाहन संबंधी उल्लंघन का उल्लेख था, जबकि उसमें राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा सोसाइटी चौराहे के पास खड़ी एक कार की तस्वीर लगी थी।
दोपहिया चालान पर लगी कार की तस्वीर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि एक यातायात उप-निरीक्षक ने 'नो-पार्किंग' क्षेत्र में खड़ी कार की तस्वीर खींची थी, लेकिन अनजाने में वह तस्वीर दोपहिया वाहन के चालान पर लग गई। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सचिदानंद ने कहा कि यह केवल एक मानवीय भूल है। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ।