Shahjahanpur News: नशा तस्करों पर लखनऊ STF का शिकंजा, 4 करोड़ की अफीम के साथ 5 गिरफ्तार…देखें VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 09:51 PM (IST)

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ने लगा है… लगातार नशा तस्कर प्रदेश में युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं... प्रदेश में नशे का कारोबार फल फूल रहा है... लेकिन पुलिस लगातार नशे के इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है... इसी कड़ी में शाहजहांपुर एसटीएफ और लखनऊ एसओजी टीम और दो थानों की पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 3 अन्तर्राष्ट्रीय और 2 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है... पुलिस ने इनके कब्जे से 04 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है...

पुलिस की माने तो बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 04 करोड़ 30 लाख रुपये है... पकड़े गए तस्कर नेपाल और से झारखण्ड अफीम लाकर दूसरे प्रदेशों में सप्लाई करते थे... पुलिस मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.... पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि एसटीएफ लखनऊ, जनपदीय एसओजी टीम और थाना रोजा पुलिस और थाना रामचंद्र पुलिस को संयुक्त रूप से सूत्रों से सूचना मिली थी कि अटसलिया ओवरब्रिज क्षेत्रान्तर्गत कुछ लोग अवैध रूप में से मादक पदार्थ अफीम को तस्करी के लिए लेकर जा रहे है... सूचना पर एसटीएफ लखनऊ व एसओजी टीम एवं थाना रोजा पुलिस ने एक टीम बनाकर अटसलिया ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन की तरफ एक काले भूरे रंग की हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल के पास खड़े दो युवकों को रोका और पूछताछ की.. पूछताछ में शक होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया... उनके कब्जे से तस्करी 01 किलो 800 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की गई...

वहीं थाना रामचन्द्र मिशन हरदोई चौराहे से बरेली की तरफ जाने वाले रास्ते पर राईस मिल के सामने हाईवे से तीन अन्तर्राष्ट्रीय अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है... जिनके पास से 2 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई है... जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है... फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है... अब देखना होगा जिले में इतनी बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने के बाद क्या नशे का कारोबार रुकता है या नहीं... क्योंकि पुलिस तो लगातार दावा कर रही है कि नशे के कारोबारियों को और नशे के तस्करों को प्रदेश में नहीं रहने दिया जाएगा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static