महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के लिए हवन पूजन और मंत्रों का जाप शुरू

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 04:19 PM (IST)

अयोध्याः कोरोना पॉजिटिव पाए गए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर अयोध्या से साधु-संतों ने धार्मिक अनुष्ठान व यज्ञ हवन शुरू कर दिया है। जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लेने मथुरा गए महंत नृत्य गोपाल दास की तबियत अचानक खराब हो गई, जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी, जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत के इलाज को लेकर लगातार निर्देश दिया।

वहीं दूसरी ओर अयोध्या स्थित रामादल ट्रस्ट मुख्यालय पर पूर्व से ही आयोजित 151 दिवसीय प्रणवाक्षरी महामृत्युंजय महायज्ञ में श्रीनृत्यगोपाल दास जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए तीन दिवसीय अमोघ मृत संजीवनी महामृत्युंजय महामन्त्र से विशेष यज्ञाहुति का कर्म शुरू किया गया। उक्त जानकारी देते हुए महानुष्ठान के संयोजक पण्डित कल्कि राम ने बताया कि तीन दिवसीय महानुष्ठान में मध्यान्ह बेला मे खस मिश्रित सरयू जल से टेढ़ी यतीश्वरनाथ महादेव जी का रोगनाशक-आयुवर्धक रुद्राभिषेक करते हुए श्रीमहन्त जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि आज सुबह कृष्ण जन्म भूमि मथुरा में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनको कोरोना संक्रमण से पीड़ित पाया गया और अब ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को मेदांता गुड़गांव के लिए भेजा गया है ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी के स्वास्थ्य की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पल-पल ले रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static