Maharajganj News: बिस्किट का लालच देकर 6 वर्षीय मासूम को खंडहर में ले गया, फिर दबाने लगा गला... निशाने पर थी दो और बच्चियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 03:07 PM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले के नटवा गांव में एक नाबालिग बच्ची को अगवा कर जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। गांव के ही एक युवक पर बिस्कुट का लालच देकर बच्ची को खंडहर में ले जाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है। वहीं इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
PunjabKesari
बता दें कि नटवा गांव के रहने वाले विजय कुमार गुप्ता की 6 वर्षीय बेटी अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। इसी बीच गांव का ही आरोपी राहुल गुप्ता उसे बिस्किट का लालच देकर खंडहर में ले गया और उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। बच्ची किसी तरह वहां से भागने में सफल रही। इसके बाद आरोपी ने दो अन्य बच्चियों को पकड़ लिया। वह उन्हें एक सुनसान जगह ले जाने की कोशिश कर रहा था। परिजनों को जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
PunjabKesari
पीड़ित परिवार ने कोतवाली महराजगंज में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी के अनुसार मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static