Maharajganj News: पराली जलाते समय धुंए के गुबार में घुटा दम, किसान की तड़प-तड़पकर गई जान

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 09:30 AM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में 70 वर्षीय किसान इंद्रासन गुप्ता की अपने खेत में पराली जलाते समय दम घुटने से मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम भिटौली थाना क्षेत्र के दरौली गांव में हुई। खबरों के मुताबिक, इंद्रासन ने अपने कटे हुए खेत को जुताई के लिए तैयार करने के लिए डंठल में आग लगा दी थी। पुलिस ने कहा, हालांकि आग की लपटें तेज हो गईं और इंद्रासन धुएं में फंस गया। महाराजगंज के जिलाधिकारी (डीएम) अनुनय कुमार झा ने कहा कि परिवार को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें:-

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गोमांस परिवहन पर DM के बाइक जब्ती के आदेश को किया रद्द, कहा- 'यूपी में गोमांस के परिवहन पर प्रतिबंध नहीं'
एक महत्वपूर्ण निर्णय में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि उत्तर प्रदेश गो हत्या निषेध कानून और इसके नियम गोमांस के परिवहन पर लागू नहीं होते। न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ द्वारा यह टिप्पणी वसीम अहमद नाम के एक व्यक्ति द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करते हुए की गई। वसीम अहमद ने फतेहपुर के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को चुनौती देते हुए यह याचिका दायर की थी। गोमांस के परिवहन के आरोप में वसीम की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई थी।

ये भी पढ़ें:-

Vande Bharat Train पर पिछले 4 महीनों में छठी बार फिर हुआ पथराव, गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी ट्रेन
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पर इस बार छठी बार पथराव की घटना हुई, जिससे ट्रेन के सी-6 कोच की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की पुष्टि उत्तर रेलवे, लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक रेखा शर्मा ने की, जिन्होंने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ द्वारा जांच की जा रही है। यह घटना पिछले 4 महीनों में इस तरह का छठा हमला है। जुलाई में लॉन्च की गई इस ट्रेन में पथराव की घटनाओं के कारण बार-बार खिड़की को नुकसान पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static