Mainpuri Lok Sabha Seat: मैनपुरी सीट पर मतदान जारी, मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह; बूथों पर लगी लंबी कतारें

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2024 - 08:35 AM (IST)

Mainpuri Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मैनपुरी लोकसभा सीट पर सुबह 7ः00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच 1646 मतदेय स्थलों पर आज वोटिंग होगी। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। यहां लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

मैनपुरी सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है। यहां मुलायम सिंह यादव की विरासत पर जोर-आजमाइश चल रही है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव साइकिल पर सवार होकर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उधर, भाजपा ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं, बसपा ने शिवप्रसाद यादव को मैदान में उतारा है। आज मतदाता वोट कर इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।

शाम 6 बजे तक होगा मतदान
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की 1646 मतदेय स्थलों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया और शाम 6ः00 बजे तक चलेगा। पोलिंग पार्टियों ने पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया। उनकी संतुष्टि के बाद वास्तविक मतदान शुरू किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी विनोद कुमार भी सुबह ही भ्रमण पर निकले। उन्होंने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को किसी भी अराजक तत्व को परिसर में प्रवेश न करने के देने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Phase 3 Election: बरेली, बदायूं और आंवला लोकसभा सीट पर मतदान जारी, मतदाता उत्साह के साथ कर रहे वोटिंग
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज बरेली लोकसभा सीट पर सुबह 7ः00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। यहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदाताओं ने मतदान केंद्र पर आना शुरू कर दिया है। शहर के मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज में 70 साल की सईदा बानो ने पहला वोट डाला। वही, आंवला और बदायूं लोकसभा सीटों पर भी सुबह से वोटिंग हो रही है। यहां पर भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लाइने लगनी शुरू हो गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static