मथुरा में हुआ बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई कार; तीन दोस्तों समेत 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 12:45 PM (IST)

Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर दुख जताया है।

PunjabKesari

यह हादसा मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ। शनिवार सुबह 2 बजे कार सवार पांच लोग कोसी नंदगांव रोड स्थित कोकिलावन शनिधाम दर्शन करने जा रहे थे। जब वह हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के सामने पहुंचे तो  खाना खाने जा रहे ट्रक चालक को कार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना के बाद जिस ट्रक में कार घुसी थी उसका चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। मौके पर ही कार सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। कार की टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक 30 मीटर दूर जा गिरा। जिसने इलाज के दौरान दम तोड दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट गिरने से हुए हादसे में 4 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई

PunjabKesari

CM योगी ने जताया दुख
इस हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री  ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static