ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, योगी ने हादसे पर जताया दुख

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 11:32 AM (IST)

ग्रेटर नॉएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है। जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के अमरपाली निर्माणाधीन साइट की है। जानकारी मिलने पर सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी के पास आम्रपाली बिल्डर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच, लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर दूसरे मजदूर भागे-भागे पहुंचे। वहीं, किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, डॉक्टरों की एक टीम इलाज में जुटी है। 
PunjabKesari
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। हालांकि, इस संबंध में मौके पर मौजूद मजदूरों से बात की गई है। वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सूचना भेजने की कवायद की जा रही है। पुलिस की एक टीम निर्माण कार्य की देख-रेख कर रहे मैनेजर से भी संपर्क साधने में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static