रैगिंग पर बड़ी कार्रवाई: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 18 छात्रों को किया निलंबित, जवाब देने की आखिरी तारीख तय

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:59 AM (IST)

Prayagraj News: प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रैगिंग के आरोप में 18 छात्रों को निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कदम चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह को रैगिंग की शिकायत मिलने के बाद उठाया गया।

निलंबित छात्रों को जवाब देने का मौका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निलंबित छात्रों में बी.ए. और बी.एस.सी. के विभिन्न सालों के छात्र शामिल हैं, जिनमें अभिषेक वर्मा, हर्ष दुबे, आयुष कुमार, धनराज सिंह, उज्जवल सिंह, उत्कर्ष कौशिक, दीप प्रकाश, गगन सोनी, शक्ति स्वरूप, अमरेश कुमार, अमरनाथ, शशांक वर्मा, विपिन सोनी, अजय, सूर्यांश सिंह और जय किशन जैसे नाम हैं। इन सभी छात्रों को 16 अक्टूबर तक अपने जवाब देने का मौका दिया गया है। इस दिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच वे अपने अभिभावक और परिचय पत्र के साथ चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में जाकर अपना पक्ष रख सकेंगे।

रैगिंग बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई का ऐलान
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि रैगिंग जैसी घटनाओं को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और सकारात्मक शिक्षा का माहौल बना रहे। यह कार्रवाई बाकी छात्रों के लिए भी संदेश है कि यूनिवर्सिटी में अनुशासन और छात्र सुरक्षा सबसे अहम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static