CM योगी, मायावती समेत कई नेताओं ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, घोसी उपचुनाव की मतगणना कल....पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें...

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 06:19 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ ने आज  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से पूरी सृष्टि का कल्याण की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जय कन्हैया लाल की! पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' की प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कृपासिंधु, योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें।

मायावती ने जन्माष्टमी की सभी को दी बधाई, कहा- एक-दूसरे के त्योहारों की भावनाओं का भी करें सम्मान
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जन्माष्टमी की सभी को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे के त्योहारों व उनकी भावनाओं का भी ज़रूर सम्मान करें, इसी में आमजन व देश का हित निहित।

Janmashtami 2023: आज धूमधाम से मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, कान्हा के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजी नगरी
आज देशभर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भक्तों ने लल्ला के स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर ली है। मथुरा-वृंदावन दुल्हन की तरह सज गया है। मथुरा के मंदिरों में रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मथुरा में बड़ी संख्या में अभी से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यूपी की 80 सीटों पर जीत का सपना भूल जाए BJP, 2024 में गठबंधन की होगी जीत: अजय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय राय जम्मअष्टी के मौके पर रायबरेली पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालो के जवाब में कहा कि क्या ने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन तीजेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा का अब घोसी से ही नहीं बल्कि पूरे देश से सफाया होने वाला है। 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

भारत बनाम इंडिया पर विवाद: मायावती बोलीं- भारत, इंडिया गरिमामय संवैधानिक नाम है, छेड़छाड़ न्यायसंगत नहीं
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि भारत अर्थात् इण्डिया देश का चिर-परिचित एवं गरिमा-मय संवैधानिक नाम है तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बनाये मानवतावादी एवं जनकल्याणकारी संविधान से देश के सभी जाति एवं धर्मों के मानने वाले लोगों का अपार प्रेम, बेहद लगाव एवं सम्मान है जिसे बदलकर या छेड़छाड़ करके जनभावना के साथ भी खिलवाड़ करना न उचित है और न ही न्यायसंगत है।

धर्म परिवर्तन: पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ने लगा पूरा परिवार, अब बेटी पर बना रहे दबाव
राजधानी लखनऊ के बालागंज में धर्मांतरण का मामला सामने आया है जिसमें एक बेटी ने अपने माता-पिता और भाई भाभी पर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है, आरोप लगाया है कि वह पूजा-पाठ छोड़कर नमाज पढ़ रहे हैं और इसे भी मजबूर कर रहे हैं।

UP में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भड़के अखिलेश यादव, कहा- दावे बड़े मगर हकीकत में न डॉक्टर और न ही दवाएं
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि डेंगू के प्रकोप के चलते अस्पतालों में भीड़ बढ़ती जा रही है। सरकार दावे तो बड़े-बड़े करती हैं लेकिन हकीकत में अस्पतालों में न डाक्टर हैं और न हीं दवाएं है।

Prayagraj News: सपा MLA रमाकांत यादव को नहीं मिली जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- अपराध बेहद गंभीर
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक बाहुबली रमाकांत यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया और कहा कि यह अपराध बेहद गंभीर है, इसलिए याची की जमानत मंजूर नहीं की जा सकती।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्तौल का लाइसेंस रद्द, Arms Act मामले में कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की पिस्तौल का हत्या के एक मामले में इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है। केंद्रीय आवास एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर पर एक सितंबर को 30 वर्षीय व्यक्ति की हत्या में विकास किशोर के नाम पर पंजीकृत पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था।

प्रेमिका की बेवफाई ने ले ली युवक की जान: 'मैं तेरी मोहब्बत पा लेता...', गाना लगाकर मौत को लगाया गले
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना का वीडियो फेसबुक पर वायरल होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static