तमंचे के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध करने पर पीड़ित को पीटा
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 01:35 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही अपराधियों पर सख्त के निर्देश दिए हैं उसके बावजूद भी प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है। दरअसल, बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं जब दुकानदार ने लूटपाट का विरोध किया तो नकाबपोश बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी कैश काउंटर से नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। दुकान में लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।
बता दें कि मामला प्रयागराज मांडा थाना इलाके के बरहा कला के पास की बताई जा रही है। जहां पर दिनदहाड़े ही बदमाशों ने मोबाइल की दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार मामले का खुलासा किया जाएगा।