प्रसूता महिला ने पुत्री और ट्रासजेन्डर बच्चे को Ambulance में दिया जन्म, ट्रासजेन्डर बच्चे की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 10:58 PM (IST)

हरदोई में एंबुलेंस के अंदर प्रसव पीड़ित महिला ने एक बच्ची और ट्रांसजेंडर को जन्म दिया...सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया गया..जहां ट्रांसजेंडर बच्चे की मौत हो गई...वहीं बालिका और उसकी मां सुरक्षित हैं...दोनों का उपचार किया जा रहा है...

बता दें कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के बैंठापुर गांव निवासी सीता पत्नी राम किशोर प्रसव पीड़ा से परेशान थी...इसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया और प्रसव पीड़ित महिला को सीएचसी हरपालपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में महिला ने एक पुत्री और एक ट्रांसजेंडर बच्चे को जन्म दे दिया...दोनों शिशु और महिला को एंबुलेंस कर्मचारियों ने सीएचसी में भर्ती कराया...इधर शिशुओं को नहलाने के लिए वहां की कर्मचारी लेबर रूम में ले गई...जहां पर ट्रासजेन्डर शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई...वहीं एंबुलेंस के एमटी अरुण कुमार ने बताया कि उसने जच्चा बच्चा को सुरक्षित भर्ती कराया था...

आपको बता दें कि एंबुलेंस के एमटी ने जच्चा बच्चा को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया...जहां उन दोनों का इलाज किया गया और अब ओ दोनों सुरक्षित है....


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static