Mathura: होटल वृंदावन गार्डन में भीषण आग लगने से हुआ हादसा, 2 कर्मचारियों की मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 10:53 AM (IST)

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज यानी गुरुवार को सुबह एक होटल में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आग होटल के ऊपरी मंजिल पर बने गोदाम में लगी और इसकी चपेट में आने वाले लोग होटल के कर्मचारी है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है।

बता दें कि होटल वृंदावन गार्डन के ऊपरी मंजिल में आग लगने के दौरान कमरे में कई गेस्ट भी मौजूद थे। आग लगने की सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी गेस्ट्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन ऊपरी मंजिल पर चार कर्मचारी आग की लपटों के बीच फंस गए।कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया, जिन में दो की मौत हो गई है, और दो कर्मचारियों बुरी तरह से झुलस गए।    

होटल में आग लगने की वजह नहीं हुई स्पष्ट
होटल में लगने वाली इस भीषण आग की वजह अभी तक पता नहीं चली, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक होटल में भगवत का आयोजन हो रहा था, जिसके लिए कमरे बुक थे। सभी गेस्ट्स सुरक्षित हैं। लेकिन होटल के ऊपर बने स्टोर रूम में चार कर्मचारी सो रहे थे, इसलिए वह आग की चपेट में आ गए। मिली जानकारी के मुताबिक एक मृतक कर्मचारी कासगंज का तो दूसरा मांट का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं, मौके पर एसपी सिटी समेत आला अधिकारी मौजूद हैं और मामले की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static