Mathura Accident News: दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत, गाड़ी की तेज रफ्तार होने की वजह से हुई घटना

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 03:36 PM (IST)

Mathura Accident News: मथुरा के राया इलाके में आज एक बड़ा हादसा होने के चलते चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया, जहां से डॉक्टर ने आगरा रेफर कर दिया है ।

आपको बता दें की आज मथुरा के थाना राया इलाके में उस समय हादसा हो गया जब पांच लोग थाना बलदेव इलाके के रहने वाले आकाश,योगेश,अंचल,अंकित और सैंकी एक गाड़ी में सवार होकर  वृंदाबन इलाके में आर टी ओ कार्यालय जा रहे थे, तभी राया इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे किनारे पेल्कू के पास गंग नहर पर तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पर नियंत्रण खो चुका था और आगे से आ रही किसी अन्य गाड़ी को बचाने के चलते ये हादसा हो गया। 

घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने उसकी सूचना पुलिस को दी, जहां मौके पर आई पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा लेकिन चार लोग रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे जबकि एक घायल था जिसे आगरा रेफर किया गया है। वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों के हाहाकार मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।
PunjabKesari
जबकि एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया  की दस बजे के लगभग इको गाड़ी में सवार होकर पांच लोग जा रहे थे जिनकी गाड़ी में हादसा हुआ है पेड़ से टकराने के वाद चार लोगों की मौत हुई है और एक घायल है ।ये सभी बलदेव इलाके के रहने वाले है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

Recommended News

static