मथुराः प्राचीन ब्रह्मांड मंदिर से सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति सहित कीमती सामान चोरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 12, 2020 - 09:50 AM (IST)

मथुरा:  उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में ब्रह्मांड घाट मंदिर से ब्रह्मांड बिहारी की अष्टधातु की मूर्ति, ठाकुर जी के श्रृंगार के कई सामान और चालीस हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘चोर ठाकुरजी के कई चांदी के छत्र, बांसुरी, लकुटी आदि ले गए। वे मंदिर से 40 हजार रुपये की नकदी भी चुरा ले गए। पुजारी ने मामले में शिकायत दर्ज करायी है।

इस बाबत पुलिस ने श्वान दस्ता बुलाकर क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।'' उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुजारी ने बताया है कि मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति सैकड़ों वर्ष पुरानी थी।'' ब्रह्मांड घाट मंदिर के पुजारी रामशरण दास ने बताया, ‘‘रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह मंदिर खोलने गया तो वहां पर देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। मंदिर परिसर के परिक्रमा मार्ग से चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और मंदिर में रखी अष्टधातु की मूर्ति, नकदी और अन्य कीमती सामन चुरा ले गए।'' पुलिस ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static