Mathura News: पंजाब से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही 45 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 09:55 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मथुरा (Mathura) जिले की शेरगढ़ थाना पुलिस (Police) एवं स्वाट टीम (Swat team) ने शेरगढ़ कस्बे में उझानी मोड़ पर वाहनों की चेकिंग (Vehicle checking) के दौरान अंग्रेजी शराब (English liquor) से लदा एक ट्रक (Truck) बरामद (Recover) किया। ट्रक में लदी शराब की कीमत 45 लाख से अधिक बताई जाती है।
PunjabKesari
401 पेटी इम्पीरियल ब्लू और रिजर्व ग्रेन ह्विस्की बरामद
पुलिस अधीक्षक देहात त्रिणुण बिशेन ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक उक्त मार्ग से गुजरेगा। इसी के आधार पर पुलिस ने वाहन की चेकिंग शुरू की तो पाया कि ट्रक में ईंटों के नीचे शराब की पेटियां लदी हुई हैं। चेकिंग के दौरान इस धंधे के सरगना मुजफ्फरनगर निवासी आमिल और दिल्ली निवासी धर्मेन्द्र पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। ट्रक में 401 पेटी इम्पीरियल ब्लू और रिजर्व ग्रेन ह्विस्की बरामद की गई है।
PunjabKesari
पूछताछ में चालक और उसके साथी ने बताया कि आमिल और धर्मेन्द्र समय समय पर अमृतसर से सस्ते दामों में शराब खरीदते हैं और उसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में महंगे दाम में बेंचते है। एसपी देहात का मानना है इसकी और जांच करने पर इसमें शामिल गैंग के अन्य लोगों का पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static