मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर अब 31 मई को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 01:37 PM (IST)

मथुरा: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में अब अगली सुनवाई 31 मई को होगी। इस मामले में कोर्ट में सात छात्राओं और चार वकीलों ने कोर्ट में याचिका दी है। लखनऊ के लॉ स्टूडेंट व वकील सैलेंद्र सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद मामले में अगली तारीख तय की गई।

इस बीच शाही ईदगाह मस्जिद से जुड़े मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील ने सिविल कोर्ट में एक बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि साल 1968 के पुराने समझौते पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को कोई आपत्ति नहीं है। यही नहीं उन्होंने कहा, इस मामले में बाहर के लोग कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं।

मुस्लिम पक्ष के वकील तनवीर अहमद के अनुसार मथुरा मामले में कई याचिकाएं कोर्ट में दायर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘जिला जज ने इस मामले को सिविल कोर्ट में ट्रांस्फर किया है, क्योंकि इससे पहले बिना सुनवाई के ही मामले को खारिज कर दिया गया था।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static