निकाय चुनाव मथुराः कांग्रेस से राजकुमार रावत ने मेयर पद के लिए नामांकन किया दाखिल,  बीते दिनों बसपा छोड़ कांग्रेस में हुए थे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 10:18 PM (IST)

मथुराः  निकाय चुनाव में मथुरा के मेयर पद के लिए उम्मीदवार आज जिला कलेक्ट्रेट पर लगातार पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों पहले ही बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए राजकुमार रावत ने आज मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि जब हम सत्ता में रहे तो हम ने अभूतपूर्व कार्य जनपद मथुरा में और अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल कराया है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता बिट्टू उपाध्याय भी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल
बता दें कि पहले नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेता बिट्टू उपाध्याय भी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल कराने के लिए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने भी इसी बात को दोहराया कि मैंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल किया है। अब तक कांग्रेस के दो ऐसे चेहरे सामने आ चुके हैं जो मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल कराने के लिए आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल कराया। इसे कहीं ना कहीं कांग्रेस में विरोधाभास के तौर पर देखा जा सकता है।
PunjabKesari

आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार ने भी किया नामांकन
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपने मेयर पद के उम्मीदवार प्रवीण भारद्वाज का नामांकन आज दाखिल कराया। अगर बात करें तो भारतीय जनता पार्टी की तो भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static