श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर फर्रुखाबाद में बना मथुरा वृन्दावन जैसा माहौल, देखिए खास तस्वीरें...

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 01:18 PM (IST)

फर्रुखाबादः यूपी में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी तरफ रौनक देखने को मिल रही है। लोग बड़े उत्साह के साथ इस पावन अवसर को मना रहे है। इसी के चलते फर्रुखाबाद में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था एवं संस्कार भारती द्वारा 'मेरे कान्हा आ रहे है' यात्रा निकाली गई है।

 

PunjabKesari

 

जिसमें नगर के मुख्य मार्ग पर सभी लोग अपने-अपने लड्डू गोपाल को दिव्य एवं भव्य सजाकर लेकर आए। यह यात्रा श्री राम जानकी महालक्ष्मी खाटू श्याम मंदिर नया कोठा पार्क से निकाली गई।यह यात्रा नेहरू रोड से चौक रेलवे रोड से होते होते हुए पाण्डेश्वर नाथ मंदिर पहुँची है।

 

PunjabKesari

 

यात्रा का जगह -जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा व आरती प्रसाद वितरण के साथ स्वागत किया। यात्रा में शामिल सभी भक्त श्री राधा कृष्ण का भाव नृत्य, स्वरूप में भगवान श्री कृष्ण वासुदेव अपने सर रखकर गाजे बाजे ढ़ोल नगाड़े के साथ हाथों में मोर के पंख जय नंद लाला,जय गोपाला, हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की भजन कीर्तन कर रहे थे।

 

PunjabKesari

 

इसके साथ सभी कला साधक पीले वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल हुए है। कला साधिका रजनी लौंगवानी ,हेमलता,नेहा सक्सेना, संध्या पांडेय ने झांकी में दिव्यता एवं भव्यता के साथ वासुदेव, राधा के स्वरूप  नंदिनी श्रीवास्तव, व श्री कृष्ण स्वरूप में स्नेहा श्रीवास्तव, आदि ने डांडिया नृत्य ,भाव नृत्य के साथ सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।

 

PunjabKesari

नगर में मथुरा वृन्दावन जैसा दृश्य चल रहा था। यात्रा का विश्राम प्राचीन कालीन पाण्डेश्वनाथ शिव मंदिर में महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static