मऊ में दर्दनाक हादसा: शादी की रस्म के दौरान दीवार ढहने से 2 बच्चों समेत सात की मौत...18 लोग घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 02:05 AM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान रास्ते में एक जर्जर दीवार के गिरने से चार महिलाओं और दो बच्चों की मृत्यु हो गयी जबकि 18 अन्य घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस के अनुसार घोसी कस्बा निवासी बृजेश मद्धेशिया के घर शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम है, जिसमें आज हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी। महिलाओं का समूह हल्दी रस्म अदा करने के लिए बैंड बाजे के साथ कस्बे से बाहर गया था। वापसी के समय एचडीएफसी बैंक के समीप ही एक पुरानी दीवार भरभरा कर महिलाओं के समूह के ऊपर गिर गया, जिसमें लगभग 30 लोग दब गए। हादसे में दो बच्चों और चार महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा (36), पूजा (35),चन्द्रा देवी (30),सुशील (52), अन्विया (4) और माधव के रूप में की गयी है।
PunjabKesari
घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव करते हुये सभी घायलों को सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र घोसी, जिला चिकित्सालय, फातिमा अस्पताल व पीजीआई आजमगढ़ में भर्ती कराया। पुलिस महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मऊ ने घटना स्थल का निरीक्षण व घायलों के समुचित इलाज के लिये सभी अस्तपालों में पहुंचकर चिकित्सकों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static