‘हिंदुओं को जूतों की नोक पर…’, अब पुलिस की गिरफ्त में मौलाना, 15 लोगों पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:23 PM (IST)

पीलीभीत: हिंदुओं को जुते की नोक पर रखने की बात कहने वाले मौलाना को पुलिस धर लिया है। मौलाना का वीडियो वायरल होते ही मामला तुल पकड़ने लगा। स्थानीय लोगों ने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी इलाके का है। जहां पर हिंदू के खिलाफ विवादित बयान देने वाले मौलाना रेहान रजा खान को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है। इस वीडियो में मौलाना ने 80 करोड़ हिंदुओं को ‘जूते की नोक पर रखने’ जैसी आपत्तिजनक बात कही थी। इस दौरान वीडियो में उसकी बयानबाजी को सुनते कुछ नाबालिग बच्चे दिखाई दिए।
वहीं, इस मामले में केवल मौलाना ही नहीं बल्कि उनके साथ 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान समाज का माहौल खराब करते हैं।