मौलाना मदनी ने पॉक्‍सो एक्‍ट में बदलाव का किया स्वागत, कहा- हर दुष्कर्मी को मिले फांसी की सजा

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 12:59 PM (IST)

सहारनपुरः पॉक्‍सो एक्‍ट में बदलाव को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब 12 साल से छोटी बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म की सजा मौत होगी। इस फैसले पर सभी ने सहमति जताई है। इसी कड़ी में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। इतना ही नहीं उन्होंने हर दुष्कर्मी को मौत की सजा देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि दुष्कर्मी किसी भी धर्म, जाति का हो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। मदनी ने रविवार को अपने बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मुल्क में मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ऐसे ही सख्त कानून की जरूरत महसूस की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि समाजी और मिल्ली तंजीमे एक अरसे से ऐसे मामलों में सख्त कानून बनाने की मांग करती आ रही थी। कुरान व हदीस में दुष्कर्मी को सरेआम पत्थर मार-मारकर मौत के घाट उतार दिए जाने की सजा मुकर्रर की गई है। मदनी ने देश में अमन और भाईचारा कायम रखने, हिंसा को रोकने के लिए भी एक सख्त कानून लाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static