मायावती ने अमृतसर रेल हादसे पर जताया दुख, कहा-लापरवाही का परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:43 AM (IST)

लखनऊः बसपा अध्यक्ष मायावती ने पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को दशहरा आयोजन के दौरान हुएदर्दनाक रेल हादसे में 59 लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को गंभीर लापरवाही का परिणाम बताया है। 

मायावती ने कहा कि मामले की जांच कर लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को रेल मंत्रालय तथा पंजाब सरकार की ओर से समुचित अनुग्रह राशि देने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना पूर्व अनुमति के इस प्रकार के आयोजनों पर सख्ती से तत्काल रोक लगाई जानी चाहिये ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनायें न हों।      

वहीं मायावती ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर भी दुख व्यक्त करते हुए उनके लम्बे राजनीतिक जीवन में किए गए समाजहित के कार्यों को याद किया। मायावती की ओर से बसपा के राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र मिश्र ने शनिवार को लखनऊ में तिवारी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static