मायावती ने बिहार चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा, 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी की जारी...देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 03:17 PM (IST)

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 88 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उन्होंने इन 88 उम्मीदवारों को चुनाली मैदान में उतारा है। वहीं, मायावती ने 40 स्टार प्रचारकों की भी सूची दी है, जो जन प्रचार करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
कब होगा चुनाव?
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। बाकी उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
मायावती ने लिया था अकेले चुनाव लड़ने का फैसला
बसपा की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है। बयान में कहा गया है कि पार्टी की पहली सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम है, जबकि दूसरी सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम हैं। बयान में कहा गया है कि पार्टी प्रमुख मायावती ने बिहार की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, और किसी भी गठबंधन से समझौता नहीं करने की बात कही है। पार्टी ने आज स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसमें मायावती और उनके भतीजे तथा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के अलावा पार्टी के 38 और नेता शामिल हैं।
देखें उम्मीदवारों की लिस्ट...
देखें स्टार प्रचारकों की सूची....