मेरठ की क्रूर मां की दरिंदगी: 10 साल के बेटे के निजी अंगों को झाड़ू और नेल पॉलिश से किया लहूलुहान, ICU में जिंदगी और मौत से लड़ रहा मासूम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:02 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। जहां एक मां ने अपने ही 10 साल के बेटे के साथ इतनी हैवानियत की, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी के उकसावे पर मासूम के निजी अंगों में नेल पॉलिश की बोतल और झाड़ू का डंडा डाल दिया। बच्चे की हालत गंभीर है और वह आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के एक मोहल्ले में रहने वाली 32 वर्षीय महिला की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पड़ोसी राजेश से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता अवैध संबंध तक पहुंच गया। महिला का पति संजय प्राइवेट फर्म में सेल्समैन है और ज्यादातर समय काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता था। इसी दौरान दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया।

बेटे ने देख लिया मां का राज
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को जब महिला का 10 साल का बेटा स्कूल से घर लौटा तो उसने मां और राजेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह देखकर मासूम ने विरोध किया और कहा कि वह पापा को सब बता देगा। इस पर राजेश ने महिला को बच्चे को सबक सिखाने की बात कही।

मासूम पर टूटा कहर
गुस्से में महिला ने पहले बेटे को पीटा और फिर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने बेटे के निजी अंगों में नेल पॉलिश की बोतल और झाड़ू का डंडा घुसा दिया। बच्चा दर्द से तड़पता रहा और चीखने लगा। आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़कर बच्चे को बचाया।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, आरोपी मां और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि राजेश ने ही उसे ऐसा करने को कहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6, आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। अब पुलिस राजेश की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है।

बच्चे की हालत नाजुक
डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के निजी अंगों में गंभीर चोटें हैं। नेल पॉलिश की वजह से रासायनिक जलन हुई है और झाड़ू के डंडे से अंदरूनी अंगों को गहरी क्षति पहुंची है। सर्जरी की गई है लेकिन अभी बच्चा आईसीयू में भर्ती है और हालत नाजुक है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर रख रही है।

पिता का दर्द
बच्चे के पिता संजय ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। अस्पताल में बेटे को देखकर उन्होंने टूटे स्वर में कहा  कि मैं बाहर काम करने जाता हूं ताकि परिवार सुखी रहे, लेकिन मेरे बेटे के साथ यह दर्दनाक हादसा हो गया। मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पागल हो गई है और इसी वजह से वह मेरे बेटे को प्रताड़ित करती थी। अब मुझे सिर्फ न्याय चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static