Meerut: कार-स्कूटी में आमने-सामने की भीषण टक्कर, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:39 AM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में सोमवार को दोपहिया वाहन और एक कार (Car) की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने बताया कि घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में हुई और मृतकों में स्कूटी सवार युवक हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: भंडारे में खाना खाने गए दलितों को पहले अलग बैठने को कहा, फिर भगाया… 3 पर FIR

PunjabKesari
स्कूटी की स्पोर्ट यूटिलिट व्हीकल कार से आमने-सामने की टक्कर
परीक्षितगढ़ थाने के प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि दो दोस्त गौरव (21) और वंश (17) स्कूटी से बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी उनके दोपहिया वाहन की स्पोर्ट यूटिलिट व्हीकल (एसयूवी) कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- 31 जनवरी को शालिग्राम शिला पहुंचेगी UP, कुशीनगर में होगा भव्य स्वागत; अयोध्या में बनेगी भगवान श्रीराम की मूर्ति

PunjabKesari
कार चालक फरार
पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उसने बताया कि कार चालक फरार है और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static