मेरठ: भूत बनकर छात्राओं को डराती है वार्डन, नियम तोड़ने पर करती है पिटाई

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 11:02 AM (IST)

मेरठ: मेरठ के खरखौदा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने स्कूल की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वार्डन अपनी किसी मित्र के साथ मिलकर रोजाना रात में छात्राओं के कमरे में भूत बनकर उन्हें डराती है।
PunjabKesari
छात्राएं जब इसका विरोध करती हैं तो उन्हें मारा-पीटा जाता है। इस घटना से छात्राओं में दहशत बनी हुई है। कई बार पहले भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शिकायत करने पर छात्राओं को जान से मारने की धमकी दी जाती है। हिम्मत जुटाकर छात्राओं ने बी.एस.ए. और डी.एम. के नाम चिठ्ठियां लिखकर शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है। मंगलवार को छात्राओं ने स्कूल में वार्डन का जमकर घेराव और हंगामा किया।

वहीं मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण की जांच बी.एस.ए. से कराई जा रही है और शुरूआती जांच में वार्डन को दोषी मानते हुए उन्हें हटा दिया गया है हालांकि बच्चियां अभी भी डरी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static