सूत्रों का दावाः फौजी जीतू सेना की निगरानी में लाया जाएगा मेरठ, होगी पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 06:53 PM (IST)

लखनऊः बुलंदशहर हिंसा के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का जिम्मेदार जीतू फौजी को ठहराया गया है। वहीं सेना के सूत्रों के अनुसार जितेंद्र मलिक उर्फ फौजी जीतू को कश्मीर से जम्मू लाया गया है। शुक्रवार रात को ही सेना और यूपी पुलिस की टीम उसे अपने साथ लेकर मेरठ के लिए निकल गई है।

फिलहाल जीतू यूपी पुलिस की हिरासत में नहीं है। सेना की टीम उसके साथ है और वो सेना की निगरानी में है। जीतू को सेना की निगरानी में यूपी के मेरठ सेना कैंप ले जाया जाएगा और वहां पर सेना पहले अपने तरीके से पूरी पूछताछ करेगी और उसके बाद यूपी पुलिस को हैंड ओवर किया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि जीतू के 22 राजस्थान राइफल्स की यूनिट कारगिल में है और यूपी पुलिस की एक टीम कल दोपहर को कश्मीर पहुंची थी और सेना के साथ मिलकर जीतू को जम्मू लाए थे। यूपी पुलिस द्वारा जीतू के खिलाफ सबुत मिलने के बाद सेना उसे पुलिस के हवाले करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static