मौसम विभाग की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में आ सकता है भयंकर तूफान

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 01:39 PM (IST)

लखनऊ: सोमवार को आए आंधी-तूफान ने यूपी सहित विभिन्न राज्यों में भारी तबाही मचाई। इस आंधी तूफान में उन्नाव जिले में 6, रायबरेली में 3, कानपुर, पीलीभीत और गोंडा में 2-2 लोगों की तूफान और बिजली गिरने से मौत हो गई। घायलों में 4 उन्नाव के हैं। कन्नौज और रायबरेली में 3-3 लोग घायल हुए हैं।
PunjabKesari
प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को तत्काल राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को कहा गया है। उन्नाव के जिलाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि 2 मौतें बिजली गिरने की वजह से हुई जबकि अन्य की मौत मकान ढहने, खंभे और पेड़ गिरने के बाद उनके नीचे दबने से हुई। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 30 मई को बलिया, देवरिया, गोरखपुर और बिजनौर सहित कई इलाकों में भयंकर तूफान आ सकता है।
PunjabKesari
बता दें कि 2 और 3 मई को पांच राज्यों में तूफान के कारण 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से अधिक लोग घायल हुए थे। उत्तर प्रदेश में तूफान ने सबसे अधिक कोहराम मचाया था और इससे 80 लोगों की मौत हुई थी जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत आगरा जिले में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static