खनन घोटाला मामलाः IAS अभय सिंह के समर्थन में उतरी पत्नी माधवी, मीडिया को लगाई फटकार

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 10:54 AM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश में बालू खनन घोटाले के सिलसिले में बुधवार बुलंदशहर के तत्कालीन जिलाधिकारी अभय सिंह के आवास और कार्यालय पर सीबीआई द्वारा छापा मारा गया। इस मामले में अब अभय सिंह की पत्नी माधवी सिंह समर्थन में उतरी हैं। माधवी ने फेसबुक के जरिए अपनी बात लोगों के सामने रखी है। उनका कहना है कि मुझे फर्क है कि मैं ऐसे इंसान की पत्नी हूं, जिसके दुःखी होने पर हजारों लोग दुःखी होते हैं।
PunjabKesari
इतना ही नहीं माधवी ने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जो पैसा हमारे यहां निकला उसका विवरण विधिसम्मत मेरे पति ने सीबीआई को उपलब्ध कराया था, लेकिन जिस तरह मीडिया ने उसे चलाया वह देखकर कोई भी प्रथम दृष्टया आईएएस को लुटेरा ही समझेगा। मेरे पति एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उस हिसाब से धनराशि इतनी भी बड़ी नहीं थी।

माधवी ने मीडिया को फटकार लगाते हुए लिखा टीआरपी के लिए भ्रामक न्यूज़ ना चलाएं, अगर सीबीआई कहे कि मेरे पति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो फिर खूब शौक से चलाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static