खनन घोटाला : हमीरपुर में SP एमएलसी रमेश मिश्रा के घर पर CBI का छापा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 03:44 PM (IST)

लखनऊः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सपा एमएलसी रमेश मिश्रा का घर भी शामिल हैं। सीबीआई की टीम सपा एमएलसी रमेश मिश्रा के पैतृक गांव इमलिया पहुंची है। जहां पूछताछ और जांच की जा रही है। इसके अलावा अवैध खनन घोटाले में फंसे खनन माफिया राकेश दीक्षित,जगदीश राजपूत,दिनेश मिश्रा समेत 11 खनन माफियाओं के घर में छापामारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक उत्‍तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान गायत्री प्रजापति खनन मंत्री थे। इस दौरान 900 करोड़ का अवैध खनन घोटाला हुआ था। छापेमारी के साथ ही सीबीआई हमीरपुर में 62 अवैध खनन पट्टे की भी जांच कर रही है।

समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के घर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई की टीम अमेठी स्थित प्रजापति के आवास पर पहुंची। गायत्री के परिजनों से पूछताछ की गई, जबकि गायत्री प्रजापति एक महिला से गैंगरेप के मामले में जेल में बंद हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static