राज्य मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे बदायूं, किसानों को बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 12:05 PM (IST)

बदायूंः यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन के राज्य मंत्री बीएल वर्मा रविवार बदायूं पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों को केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड-इस्लामनगर के ग्राम पंचायत सादातपुर नाचनी को ओडीएफ एवं एलईडीयुक्त कराने के लिए प्रधान को सम्मानित किया।

जानकारी के मुताबिक इस्लामनगर के ग्राम पंचायत सादातपुर नाचनी गांव में एक किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। यहां राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यहां उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। 
PunjabKesari
बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि गरीबों का हक़ उन तक पहुंचे। किसी भी दलाल या बिचौलिए को पैसा न दें। पात्रता पाए जाने पर लाभार्थी को योजना की धनराशि उसके सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसी सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा सभी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जा रहा है। देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static