संविधान दिवस पर बोले मंत्री सुरेश खन्ना, कहा- अधिकारों को समझें और पालन करें

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 09:18 PM (IST)

लखनऊ: संविधान दिवस के अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की आत्मा उद्देशिका को पढ़ा। इस मौके पर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को संविधान हमारे देश में लागू हुआ, लेकिन संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को पारित किया था। 

PunjabKesari

2015 से पहले संविधान दिवस मनाने के लिए किसी ने विचार नहीं
उन्होंने कहा कि साल 2015 से पहले संविधान दिवस मनाने के लिए किसी ने विचार नहीं किया। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने पूरे देश में संविधान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाए जाने के लिए प्रेरित किया। जिससे देश के लोगों संविधान की महत्ता एवं कर्तव्य बोध समझ सकें। 

PunjabKesari

संविधान की प्रस्तावना के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी विशेष महत्व
सुरेश खन्ना ने आगे कहा कि संविधान की प्रस्तावना के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी विशेष महत्व है। हम अधिकारों की बात तो करते हैं लेकिन अधिकार तब तक नहीं मिल सकते जब तक उससे जुड़े लोग अपने कर्तव्य का पालन न करें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने दुनिया के संविधान में जो अच्छी चीजें थी उसको भारतीय संविधान में समाहित किया है। संविधान कितना भी अच्छा क्यों ना हो, उसे लागू करने वाले की इच्छा और काम करने का तरीका ही प्रभावी रहता है। वहीं संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम विस्तार की पारखी मिश्रा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलिहाबाद की बुशरा हसीन तथा शिया पीजी कॉलेज की सपना सिंह को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में बेसिक विद्यालय खुशाल गंज, काकोरी की काजल रावत, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सलोनी जयसवाल व शिया पीजी कॉलेज के हीरा मलिक को प्रथम पुरस्कार दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static