Mirzapur News: तीन स्कूलों के 4 छात्र 24 घंटे से लापता, अब तक नहीं ढूंढ पाई पुलिस;  इंस्टाग्राम कॉल बनी आखिरी लिंक

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 12:53 AM (IST)

Mirzapur News: अदलहाट थाना क्षेत्र में एक साथ तीन अलग-अलग विद्यालयों से पढ़ने निकले चार बच्चे मंगलवार सुबह से लापता हैं। 24 घंटे से अधिक वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस उन्हें नहीं खोज पाई है। लापता बच्चों में ग्रेड आठ, ग्रेड दस, ग्रेड सात व ग्रेड दस की छात्राएं शामिल हैं। परिवार और अधिकारी दोनों ही सख्त निगरानी में जुटे हैं।

कौन-से बच्चे हैं लापता?

  • अभिजीत (13 वर्ष) — पुत्र सुभाष, सोनई गांव, पढ़ाई पत्ती बैजनाथ इंटर कॉलेज परसबंधा में
  • अर्पिता (16 वर्ष) — अभिजीत की बहन, आदर्श बाल विद्यालय सिकिया, कक्षा दस
  • अनुराग (12 वर्ष) — मनोज कुमार का पुत्र, ग्राम बड़भुइली, कक्षा सात, प्रताप मेमोरियल बरीजीवनपुर
  • दिव्या साहनी (15 वर्ष) — संजय साहनी की पुत्री, वर्तमान में नाना के यहां, आदर्श बाल विद्यालय सिकिया


चारों बच्चे सुबह अपनी-अपनी स्कूलों को निकले, लेकिन शिक्षकों ने स्कूल न पहुँचने पर परिजनों को सूचना दी। उसके बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि वे लापता हैं।

आखिरी संवाद... इंस्टाग्राम कॉल में संदेश
दिव्या की मां अनिता देवी ने बताया कि बुधवार सुबह 10:15 बजे इंस्टाग्राम कॉल पर बेटी ने कहा कि, “मुझे 2,000 रुपए भेज दीजिए, मैं मुसीबत में हूं।” इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया। अन्य दो बच्चों अर्पिता और अनुराग की साइकिल बंद रेलवे फाटक नरायनपुर के पास मिली।

पुलिस कार्रवाई और सुराग
थाना प्रभारी अजय कुमार सेठ ने कहा कि बच्चों की इंस्टाग्राम बातचीत व लोकेशन डेटा को खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे बच्चों की अंतिम लोकेशन मानिकपुर रेलवे ट्रैक के पास पाई गई थी। पुलिस को यह आशंका है कि बच्चे मेट्रो/मेनलाइन ट्रेन से कहीं और चले गए हों। चचेरे मामा गुंजन साहनी नामक व्यक्ति का भी पुलिस ने नाम लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। परिजनों ने थाना अदलहाट में गायब होने की तहरीर दी है और अपहरण की आशंका जताई है।

परिजन की चिंताएं और पुलिस आश्वासन
परिवार इस घटना को सुनियोजित अपहरण मान रहा है। मां संगीता पटेल ने कहा कि अभिजीत पैदल, अर्पिता साइकिल से निकली थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि “जल्दी चारों बच्चों को सकुशल बरामद किया जाएगा।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static