गर्मी से परेशान होकर रास्ते में चारपाई डालकर बैठी गर्भवती महिला, दबंगों की पिटाई से हुआ गर्भपात; भ्रूण लेकर थाने पहुंची पीड़िता

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 06:28 PM (IST)

बरेली: जिले में बेखौफ दबंगों ने एक बार फिर महिला को निशाना बनाया है। सिरौली थाना क्षेत्र में बिजली गुल होने से परेशान गर्भवती महिला घर के बाहर रास्ते में चारपाई पर बैठी थी। रास्ते में चारपाई डालने से नाराज आठ लोगों ने उसके पेट में लातें और घूंसे मारे, जिससे उसका गर्भपात हो गया। महिला अपने पति के साथ मृत भ्रूण को पॉलीथिन में लेकर थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

PunjabKesari

लाइट जाने के कारण घर के बाहर चारपाई डालकर बैठी थी महिला
गांव गुरगांव निवासी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार को लाइट जाने के कारण उसकी पांच महीने की गर्भवती पत्नी रामसखी घर के सामने चारपाई डालकर बैठी थीं। आरोप है कि मोहल्ले के ही दबंग बाइक सवारों ने रास्ते में चारपाई डालकर बैठने का विरोध किया। जिस पर उनकी पत्नी चारपाई हटाने के लिए घर वालों को बुलाने लगी। जिससे गुस्साए दबंग सुदामा, वीर सिंह, सुरज, राजेश, बाबाजी, भूप सिंह, अजय और धर्मेन्द्र ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। विरोध पर सभी ने उसकी पेट में लातें-घूंसे मारने शुरू कर दिए। इससे मौके पर ही गर्भपात हो गया।
 

woman miscarried due to beaten by dabangs in bareilly

महिला का कराया गया मेडिकल परीक्षण
सिरौली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने किसी डॉक्टर से दवा ली थी। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। डॉक्टरों से राय ली जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static