लेखपाल, पत्नी और बच्चों को बदमाशों ने पीटा, जबरन रंग डालने पर हुआ विवाद, घायलों का हुआ मेडिकल टेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:10 PM (IST)

हाथरस (सूरज मौर्य) : यूपी के हाथरस जिले में होली के दिन हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लेखपाल और उनके परिवार के साथ अनजान युवकों ने मारपीट की। शोर सुनकर स्थानीय लोग पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले से महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे थे बदमाश
पूरा मामला हाथरस के इगलास रोड बाईपास स्थित प्रताप चौराहे के पास का है। हाथरस सदर तहसील में तैनात लेखपाल डालचंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल से घर लौट रहे थे। यहां कुछ युवकों ने बाइक रोककर जबरन उनकी पत्नी पर रंग डालना शुरू कर दिया। जब लेखपाल की पत्नी ने इसका विरोध किया और लेखपाल उन्हें बचाने पहुंचे। तब युवकों ने सभी के साथ मारपीट की। जिसके चलते लेखपाल की पत्नी और बच्चों को चोटें आई हैं। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। लेखपाल ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने उनकी पत्नी के जेवरात भी लूट लिए। साथ ही लेखपाल का यह भी कहना है कि ये सभी युवक पहले से कुछ महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहे थे।