मोदी ने रामपुर सड़क हादसे पर जताया शोक, घटना में 6 लोगों की मौत, 21 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 05:24 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में रामपुर के नजदीक शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये। मोदी ने रविवार को ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,‘‘ उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। 

इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।'' उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल मे मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाईवे स्थित बाइपास पर जीरो प्वाइंट रामपुर के समीप एक डबल डेकर बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई और 21 यात्री घायल हो गये। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static