मोदी सरकार के 9 साल पूरे: BJP का दावा- किसी ने नहीं किया हम जैसा विकास

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 02:04 AM (IST)

झांसी: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुरू किये गये जनसंपर्क अभियान के तहत गुरूवार को मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने 9 साल के सरकार के कामकाज का लेखा जोखा पेश करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में सर्वाधिक विकास हुआ है। जनसंपर्क अभियान के तहत यहां एक स्थानीय होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे गुजरात भाजपा के प्रदेश महामंत्री विनोद चावड़ा, जिले की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य, केद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा, झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की जनता को वह सभी कुछ दिया, जिनके बारे में पिछली सरकारों में केवल घोषणाएं ही होती थीं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनायी गयी नीतियों और योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम इस सरकार में किया गया है। आमजन के हित के लिए बनायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ आज करोड़ों लोग ले रहे हैं। लोगों के विकास के साथ क्षेत्रों के विकास के लिए कनेक्टिविटी को लेकर भी सरकार ने प्रभावी काम किया है। जल -थल और वायु मार्ग के विकास का काम तेजी से किया गया है और आज भी जारी है।
PunjabKesari
केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार जन कल्याण के विकास के साथ विरासत का सहेजने का काम भी बखूबी किया है फिर चाहे बात काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की हो, महाकाल कोरिडोर की, केदारनाथ धाम की, राममंदिर निर्माण की या फिर सोमनाथ के जीर्णोद्धार की यह सभी काम भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरे किये गये। इस दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन , लोकसभा चुनाव के लिए कलस्टर के समन्वयक प्रदीप सरावगी, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भाजपा नेता संजीव श्रंगीऋषि, अमित साहू, मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे और सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static