Moradabad Crime: सिपाही का कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, PTS की ट्रेनिंग ले रही पत्नी...वजह तलाशने में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 11:15 PM (IST)

Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) पुलिस लाइन में तैनात सिपाही (Constable) का शव (dead Body) शुक्रवार को कमरे में लटका मिला। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगभग ग्यारह बजे सिपाही का शव कमरे में लटका होने की सूचना मिली थी। घटना का समय पोस्टमाटर्म रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म कराया गया है। घटना की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि बागपत जिले के निवासी शिवम तोमर की मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनाती थी। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार सेक्टर 04-ए स्थित किराए के मकान में सिपाही का शव कमरे में लटका हुआ मिला। शिवम की उत्तर प्रदेश पुलिस में तीन वर्ष पूर्व ही भर्ती हुई थी और एक वर्ष पहले उसका विवाह हुआ था। उसकी पत्नी फिलहाल पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
सूचना मिलने पर बागपत से सिपाही के परिजन व तमाम रिश्तेदार पोस्टमाटर्म हाउस पर मौजूद हैं। पुलिस उपाधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आत्महत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। विधिक कार्रवाई जारी है।