Moradabad News: पहचान छिपाकर घूम रहा था बांग्लादेशी, पुलिस ने दबोचा 25 हजार का इनामी अनस
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 04:06 AM (IST)
Moradabad News: थाना कटघर पुलिस और एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) मुरादाबाद ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए विदेशी अधिनियम से जुड़े एक पुराने और महत्वपूर्ण मामले में 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम अनस पुत्र निसार बताया गया है, जो मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, अनस पिछले दो साल से फरार था और फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रहा था। गिरफ्तारी के समय वह अपनी पहचान छिपाकर मुरादाबाद में घूम रहा था।
2023 से चल रहा था मामला, पहले ही पकड़े जा चुके हैं कई आरोपी
थाना कटघर में 16 अप्रैल 2023 को यह मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि अनस समेत कई बांग्लादेशी नागरिकों ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में रहन-सहन शुरू किया था। इस प्रकरण में पहले ही निसार, फातिमा उर्फ अमीना, रिहाना, गुलशन और अर्शी नामक पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान अनस का नाम भी सामने आया था, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा।
एसएसपी के आदेश पर बनी विशेष टीम ने दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कटघर के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई थी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने एटीएस मुरादाबाद की मदद से आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी और सटीक सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अनस के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारत में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस को बड़ी सफलता
अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से विदेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेज गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी। एसएसपी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि पुलिस भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई जारी रखेगी।

