Moradabad News: यूपी पुलिस का रंगीन मिजाज दारोगा! आधी रात में करता था महिला सिपाहियों को व्हाट्सएप कॉल.... SSP ने किया लाईन हाजिर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 01:11 PM (IST)

(सागर रस्तौगी)Moradabad News: उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है। ताजा मामला मुरादाबाद जिले का है। जहां यूपी पुलिस के एक रंगीन मिजाज दारोगा की करतूत सामने आई है। दारोगा पर आरोप है कि वो थाने पर तैनात महिला सिपाहियों को रात में व्हाट्सएप कॉल करता था। मनचाही ड्यूटी लगवाने का ऑफर देकर उन पर मिलने का प्रेशर बनाता था। एसएसपी हेमराज मीणा का कहना है कि आरोपी दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है। सीओ कटघर को आदेश दिए गए हैं कि वो इस प्रकरण की जांच करके अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करें।
आरोपी दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह को किया गया लाइन हाजिर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामले का खुलासा एसएसपी हेमराज मीणा को भेजे गए एक गुमनाम पत्र से हुआ है। कथित रुप से कटघर थाने की महिला सिपाहियों की ओर से भेजे गए इस पत्र में दारोगा की करतूतों का पूरा कच्चा चिट्ठा है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी हेमराज मीणा ने आरोपी दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह को लाइनहाजिर कर दिया है। एसएसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच सीओ कटघर को सौंपी गई है।
महिला सिपाहियों के बयान दर्ज किए जाएं तो सामने आ जाएगी पूरी सच्चाई
आपको बता दें कि एसएसपी को भेजे गए इस गुमनाम पत्र में एसएसआई जितेंद्र कुमार सिंह और एक महिला सिपाही के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शामिल है। पत्र में दावा किया गया है कि एसएसआई जितेंद्र सिंह महिला सिपाहियों को अपने ऑफिस में जब किसी काम के बहाने बुलाता था तो ऑफिस का दरवाजा बंद कर लेता था। पत्र में इस बात का भी दावा किया गया है कि यदि कटघर थाने की महिला सिपाहियों के बयान दर्ज किए जाएं तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।