Ballia News: अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 03:11 AM (IST)

Ballia News: बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में कथित रूप से लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत होने के मामले में पुलिस ने रविवार को अस्पताल के चिकित्सक, उसकी पत्नी और एक कर्मचारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के सोनापाली गांव के निवासी चंदन प्रसाद की तहरीर पर रसड़ा कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार सिंह, उसकी पत्नी और कर्मचारी प्रसिद्धन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि चंदन प्रसाद ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम उसने अपनी पत्नी पूनम देवी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, मगर चिकित्सक और अन्य आरोपियों की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी व नवजात बच्चे की मौत हो गई। कुरैशी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।