माँ बनी हैवान! नवजात को जिंदा जमीन में किया दफन, ऐसे बची मासूम की जान
punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 02:20 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बच्चे को जन्म देने वाली मां ही हैवान बन गई और बच्चे को जन्म देने के बाद उसे मरने के लिए जमीन के भीतर दफन कर दिया। लेकिन उसके जीवन की डोर टूटनी नहीं थी, इस लिए वह मासूम बच गया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उधर से गुजर रही एक महिला ने जाकर देखा तो नवजात का आधा शरीर जमीन के अंदर और आधा बाहर मिला। इसकी सूचना महिला ने जिला अस्पताल चौकी पर दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस वालो ने उसे निकलवाकर चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया।
बता दें जिला अस्पताल परिसर में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर एक महिला मौके पर पहुंची तो यह देखकर सन्न रह गई कि एक नवजात को जमीन में दफन किया गया है। नवजात का आधा शरीर बाहर था और आधा जमीन के अंदर। महिला ने नवजात की यह हालत देखी तो इसकी सूचना अस्पताल पुलिस चौकी पर दी। मौके पर एसआई रिजवान अली, हेड कांस्अेबल शेषनाथ, होमगार्ड इन्द्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया, उसे लेकर जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सरफराज और अस्पताल स्टाफ नवजात की देखभाल में जुट गया। डॉक्टर और स्टॉफ के अथक प्रयास से नवजात की जान सुरक्षित बच गई। लोग उस बेरहम मां को कोस रहे हैं जिसने अपने जिगर के टुकडे को इस हाल में मरने के लिए छोड दिया। इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को भी दी गई है।