SIT के सामने पेश हुए जियाउर्रहमान बर्क, कहा- ''मैं सांसद हूं... सभी सवालों के दूंगा जवाब''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 01:04 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नबंवर को हुई हिंसा के बाद जांच जारी है। इसी मामले में सपा सांसद जियाउररहमान बर्क से भी पूछताछ की जा रही है। सपा सांसद आज यानी मंगलवार को विशेष जांच टीम (SIT) के समक्ष पेश होने के लिए नखासा थाने पहुंचे। उन्होंने जांच में सहयोग करने की बात कही है और वो SIT के सवालों का जवाब देंगे। 

सपा सांसद को भेजा गया था समन 
बता दें कि संभल हिंसा मामले में सपा सांसद को बयान के लिए समन भेजा गया था और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस मामले में  एसआईटी जांच कर रही है। मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इसी कड़ी में सांसद बर्क को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। सांसद के बयान दर्ज कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बर्क आज कई वकीलों के साथ सुबह 11ः15 बजे नखासा थाने पहुंचे। एएसपी श्रीशचंद और सीओ कुलदीप सिंह उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

'मैं जांच में सहयोग करूंगा...'
थाने पहुंचे जियाउररहमान बर्क ने हिंसा मामले में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ''मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं। न्यायपालिका पर मेरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ''आज मेरी तबीयत खराब है बावजूद मैं एसआईटी के सामने पेश हो रहा हूं ताकि पुलिस-प्रशासन को यह न लगे कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा। पेशी से पहले उन्होंने कहा कि ''मैं सांसद हूं और जांच में पूरा सहयोग करूंगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static